इंदौर
CAA के विरोध में भारत बंद फ्लॉपशो, तकरीबन सभी जगह खुली रही दुकानें और शांतिपूर्ण रहा दिन, डीआईजी भी बोलीं की किसी ने भी ज़ोर ज़बरदस्ती कि तो खैर नहीं
इंदौर। CAA के विरोध में अनौपचारिक भारत बंद बेअसर दिखा, तकरीबन सभी जगह कामकाज, दुकानें व अन्य चीज़े सामान्य रूप से चलती रहीं।
Video Player
00:00
00:00
वीडियो सौजन्य – राजेश अग्निहत्री
खजराना में भी कई दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं हालांकि इक्का दुक्का प्रतिष्ठान व कुछ बाजारों में ज़रूर सन्नाटा रहा।
शहर की पुलिस ने भी व्यवस्था चाक चौबंद रखी, खुद वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर रहे। इस अवसर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने भी फील्ड पर दिखीं और उन्होंने ने भी सख्त लहजे में हिदायत दी कि किसी ने भी बंद कि ज़बरदस्ती की तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
Video Player
00:00
00:00
डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र