Taxathon में दौड़े करदाता, सीए और अधिकारी, भरने वाले और लेने वालों को एकसाथ दौड़ते हुए बना अजब नज़ारा
इंदौर।आयकर विभाग के 159 वें स्थापना दिवस के मौके पर एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की शुरुआत आज करदाता का योगदान मेरा देश बने महान नारे के साथ नेहरू स्टेवडियम से 5 किलोमीटर की टैक्सोथान दौड़ के साथ हुई।
इस दौड़ को इंदौर हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज जस्टिस एससी शर्मा और प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ अरुण कुमार चौहान ने झंडी दिखाकर रवाना किया।दौड़ के पूर्व नेहरू स्टेडियम में आयकर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को वर्ल्ड ऑफ फिटनेस की टीम ने जुंबा के माध्यम से यह दिखाया कि पिछले वर्ष वह आयकर वसूली की ग्रोथ में देश में अग्रणी स्थान पर रहे हैं और इस बार भी उनका हौसला बुलन्द है और वह आयकर वसूली के लक्ष्य को पूरा करने में कितने फिट हैं।सैकड़ों अधिकारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट आयकर दाता ने इसमें भाग लिया.
श्री चौहान ने कहा कि आज आयकर विभाग ने दिखाया कि टैक्स वसूली के लिए कितने हैं हम फिट हैं। उन्होंने सब को बताया. इसे रोज़ाना अपने दिनचर्या में लाने से हम अपने शरीर और दिमाग को एकदम फ्रेश और फिट रख सकते है। कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित आयकर विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजद थे।