शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए, मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समारोह को संबोधित किया ।
कोरोना महामारी में शिक्षक ने जो सेवाएं दी इसके सम्मान मे शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समारोह को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने 849 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक सभ्य समाज को निर्माण करता है। शिक्षक अपने मार्गदर्शन के माध्यम से समाज मे धर्मनिरपेक्षता, एकता, अखंडता, सामाजिक सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करते हैं। ताकि भावी पीढ़ी एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
शिक्षको ने कोरोना महामारी मे अविश्वसनीय रूप से काम किए। राज्य सरकार भी उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं रखेंगी। राज्य सरकार के तरफ से प्रदेश मे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बड़े स्तर पर खोली जाएगी और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार होंगे। हमारा प्रयास है कि सुदूर गांव के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम मे शिक्षा मिल सके और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से पीछे नहीं रहे।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बच्चे को पठन-पाठन में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए शिक्षकों से ई-कंटेट तैयार करवाया है। राजस्थान पहला राज है जिसने ई कक्षा प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अनूठी पहल की है। हर शनिवार को नो बैग ई शुरू करने वाला पहला राज्य राजस्थान ही है।
Teacher’s Honor Ceremony of Education Department for giving service in corona pandemic in Rajasthan