Madhya Pradeshइंदौर
पांच किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार,इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस की कार्यवाही
इंदौर – इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने गांजे की सप्लाई के लिए खड़े एक व्यक्ति को सूचना के बाद घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में लिया है पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरोंद गांव के पास एक व्यक्ति दो बोर ले लेकर खड़ा है जब पुलिस ने उसको घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश मोरोद निवासी बतलाता जो 5 किलो गांजा लेकर किसी व्यक्ति को सप्लाई की फिराक में खड़ा था पुलिस ने जप्त किए गांजे की कीमत ₹50000 बतलाइए वहीं आरोपी कहां से या अवैध मादक पदार्थ लाया था इसके बारे में पूछताछ कर रही है।
बाईट – आलोक शर्मा ,सीएसपी आजाद नगर, इंदौर ।
tejaji nagar police arrested hemp supplier with 5kg hemp