कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की त्राहि-त्राहि, त्रस्त ग्रामीणों ने लगाया नेशनल हाईवे पर जाम
जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने सोमवार को तीन टापरी गांव में डग मेगा हाइवे पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया, लगभग दो घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही ।
बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया बताया गया है कि कस्बे से 3 किमी की दूरी पर स्थित तीन टापरी गाँव मे पिछले कई दिनों से भीषण जल संकट से त्राहि-त्राहि मची हुई है ।
तंग होकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह से ही खाली बर्तन व कंटीले झाड़ लगा कर मार्ग को जाम कर दिया, इसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के कुएं हैंडपंपों में पानी सूख चुका है दूर दराज से रोजाना पानी लेकर आना पड़ता है ।
खनन क्षेत्र में मजदूरी करने जाते हैं ऐसे में सुबह 4 बजे उठकर पानी भरना पड़ता है ।
फिर भी जरूरत पूरी नही हो पाती ऐसे में मजदूरी करे या पानी भरे समझ मे नही आता अब तो गाँव में कुएं बावड़ियों के साथ-साथ नलों में भी पानी सूख गया है जिससे जल संकट गंभीर रूप ले चुका है जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन को जल संकट की स्थिति से अवगत कराया गया है |
लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है इसी के कारण ग्रामीणों ने सड़क पर आकर जाम कर दिया, सूचना मिलने पर सुकेत पुलिस व स्थानीय सरपंच जाम स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को 10 दिनों के भीतर पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया, उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया
सुकेत. पेयजल की समस्या को लेकर जाम लगाते लोग ।