बताओ, कालीमिर्च पर भी पॉलिश ! इंदौर के मिलावटखोरों की नई करतूत, खाद्य विभाग टीम जब छापा मारने पहुंची तो उनके भी उड़ गए होश
बाईट – खाद्य विभाग अधिकारी
मिलावटखोरों पर प्रशासन की कार्रवाई काली मिर्च पर पॉलिश करने वाले कारखाने पर प्रशासन का छापा, प्रशासन द्वारा लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है | इसी को लेकर महू के पांदा में आज प्रशासन द्वारा बालाजी ट्रेडिंग के गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम के साथ छापा मार कार्यवाही कर मिलावट की सामग्री जप्त की, इंदौर कलेक्टर ,मनीष सिंह, के निर्देश कर बाद आज महू के ग्राम पांदा स्थित उमरिया में राशन सामग्री में मिलावट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, बालाजी ट्रेडिंग पर छापा मारा टीम मौके पर दबिश देने पहुंची, तो देखते ही उनके होश उड़ गए। इस दौरान बालाजी ट्रेडिंग से आठ ड्रम थीनर के मिला जानकारी के अनुसार इंदौर से आई खाद्य विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है | खाद्य विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सोनी ने बताया राशन सामग्री में प्रतिबंधित तरीके से थीनर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो कि यह जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि यहां पर खोपरा और काली मिर्च पर पोलिस कर मिलावट खोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि पहली बार महू तहसील में विभाग ने इतनी बड़ी कार्यवाही कर बड़ा खुलासा किया है |