इंदौर के केसरबाग से मिली दस पीटा शराब, पुलिस के डर से झाड़ियों में छोड़ भागे अपराधी, आबकारी विभाग की कार्यवाही
इंदौर आबकारी की कार्यवाही
कलेक्टर ज़िला इंदौर एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के दिये निर्देशानुसार एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं प्रकरण कायम किये गए।
8 जून को सायंकाल केशरबाग क्षेत्र में सघन गश्त एवं जांच के दौरान ड्रेनेज चैम्बर्स से लगभग 10 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई।
इसके अतिरिक्त वहीं केशरबाग पुल के समीप ही घनी झाड़ियों के अंदर से झोलेनुमा बैग्स में से लगभग 03 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई।
दोनों प्रकरणों में कुल 13 पेटीयां देशी मदिरा बरामद कर जप्त की गई हैं जिनका अनुमानित मूल्य 75000/- रुपये है।
उक्त प्रकरणों में बरामद मदिरा लावारिस स्थिति में पाई गई थी। दोनों ही प्रकरणों को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)एवं 34(2) के अंतर्गत विवेचना में ले लिया गया है। प्रकरण संबंधित कार्यवाही सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री अवधेश कुमार पांडेय एवं उपनिरीक्षक श्रीमती सोनाली बेंजमिन द्वारा की गई। आबकारी आरक्षक श्री प्रमोद शेट्टे का सराहनीय योगदान रहा।
Ten beaten liquor found from Kesarbagh in Indore, criminals fled in the bushes due to fear of police