पचास हज़ार के उधार पर हर महीना दस हज़ार ब्याज ने ले ली लड़के की जान : इंदौर के छतरीपुरा क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान युवक ने दी जान
इंदौर – इंदौर में टेलरिंग का काम करने वाले युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जान दे दी | मृतक 50 हजार पर हर माह 10 हजार का ब्याज सूदखोर को देता था | कुछ समय से ब्याज नहीं दे पाने के कारण उसे धमकी भी मिल रही थीं। इन्हीं धमकियों से तंग आकर टेलर युवक ने मंगलवार-बुधवार की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को मृत्युपूर्व कथन में भी युवक ने कर्ज से परेशान होने की बात कही थी।
इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली युवक का नाम राहुल पटेल उम्र 23 साल बताया जा रहा है |राहुल ने भारती कंजर से ₹50000 20% ब्याज पर लिए थे और राहुल पटेल इस कर्ज को चुका नहीं पा रहा था | और भारती कंजर नामक महिला बार-बार उसे पैसे के लिए परेशान कर रही थी | जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।दरअसल लॉकडाउन में काम नहीं चलने के कारण उसे सिरे से चालू करने के लिए रुपए की आवश्यकता थी। इस दौरान उसने भारती कंजर नाम के युवक से दो माह पहले 50 हजार रुपए 20 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसका हर माह ब्याज 10 हजार रुपए होता है। वह अभी तक ब्याज की राशि दे रहा था, लेकिन काम नहीं चल पाने के कारण अब वह ब्याज नहीं दे पा रहा था। ऐसे में मंगलवार को भारती कंजर घर आई और ब्याज की राशि को लेकर राहुल से विवाद किया |विवाद के बाद रात को राहुल ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
आर.एस बघेल,जांच अधिकारी
राकेश,पडोसी
वही मौत के पहले राहुल ने कथन में भी कर्ज से परेशान होने की बात कही थी फिलहाल पुलिस परिजनों के बयां के आधार पर जांच को आगे बड़ा रही हे