इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, मंदिर समेत पांच गांव के ताले चटका कर लाखों साफ, पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान
बाईट- फुद्दूस, रहवासी
इंदौर:- के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े करते हुए चोरों द्वारा एक मंदिर की दानपेटी से हजारों रुपए सहित पांच घरों के ताले चटकाए, फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ की जा रही है और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है | इंदौर में लॉक डाउन के बाद से ही चोरी लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है | इसी कड़ी में एरोड्रम थाना क्षेत्र के बांगड़दा रोड स्थित श्रीराम नगर में कॉलोनी के बीच में बने मंदिर से चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़ने के बाद दान पेटी उठाकर ले गए भक्तों द्वारा बताया गया है कि दान पेटी में करीब 29 से ₹35000 इकट्ठा हो चुके थे तो वही भक्तों का कहना है कि पिछले दिनों से कॉलोनी में काफी चोरियों की घटना हो रही है | करीबन 4 से 5 घरों में भी चोरियां हो चुकी हैं तो वहीं रह वासियों का भी कहना है कि बदमाश यहां पर नशे के आदी हैं और नशे के लिए कॉलोनी में घूमते रहते हैं | देर रात होते ही यहां पर न सीढ़ियों का अड्डा सा बन जाता है | इसी के कारण रहवासी भी काफी परेशान रहते हैं फिर पूरे ही मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है |