अपनी कंपनी में 80 लाख लगवा डबल करने का झासा देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, हैदराबाद के व्यापारी को दिया था झासा,
बाईट -राजीव भदौरिया थाना प्रभारी कनाड़िया
.अपनी कंपनी में पैसा लगवाकर उसका डबल मिलने का लालच देकर हैदराबाद के एक व्यपारी से 80 लाख की धोखाधड़ी करने के अपराध में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया हे | जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, एक आरोपी अभी भी फरार हे जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे | कनाड़िया पुलिस ने पीछले वर्ष दिसंबर मह में हैदराबाद के एक व्यपारी की शिकायत पर चार लोगो के खिलाफ धोखधड़ी का अपराध दर्ज किया था, आरोपियों ने व्यपारी के साथ 80 लाख लेकर धोखधड़ी की थी व्यपारी को अपनी कंपनी में पैसे लगाकर उसका डबल मिलने का लालच आरोपियों ने दिया था और पैसे लेकर धोखधड़ी की थी पुलिस ने इस अपराध में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वही आज एक आरोपी मूसाखेड़ी निवासी को गिरफ्तार किया हे जबकि एक अरोपि फरार हे जिसकी पुलिस कनाड़िया तलाश कर रही हे |