फर्जी फ्लैट बना करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला फरार भू माफिया शंकर जेठानी नासिक से गिरफ्तार, सांगानेर में कृष्ण विला अपार्टमेंट के नाम पर लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर करोड़ों लूटे फिर बैंकों से भी ले लिया मोरगेज लोन
जयपुर की क्राइम ब्रांच सीएसटी टीम और स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर की संयुक्त टीम ने करीब 35 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामलों में वांछित इनामी अभियुक्त को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त जयपुर श्री आनंद श्रीवास्तव (Anand Srivastava Police Commissioner Jaipur) ने बताया कि वांछित भू माफियाओं की धरपकड़ हेतु श्रीमती सुलेश चौधरी अतिरिक्त (Sulesh Chaudhary ADCP)पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध के निकट सुपरविजन में श्री चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त और श्री सतपाल यादव थाना अधिकारी स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस थाना आयुक्तालय के नेतृत्व में सीएसटी टीम के साथ काम कर भू माफिया शंकर जेठानी को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने वर्ष 2007 में अपने साथी रोहित सूरी, विनोद जैन इत्यादि के साथ मिलकर मैसर्स कृष्ण विला अपार्टमेंट (Krishna Vila Apartment Jaipur) और गोल्ड रिंग बिल्डर एंड डेवलपर ( gold ring builder and developer firm) बना कर सांगानेर में करीब 20000 वर्ग गज जमीन में बहुमंजिला फ्लैट स्काईलाइन प्रोजेक्ट के नाम से लोगों से बुकिंग के नाम पर पैसे ले लिए और उन फ्लैट्स पर विभिन्न बैंकों से मार्ट गेज लोन उठा करोड़ों की धोखाधड़ी कर दी इस पर आरोपी शंकर जेठानी (Shankar Jethani) के विरुद्ध जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 35 प्रकरण दर्ज किए गए जिसके बाद से मुख्य आरोपी फरार हो गया जिस पर टीम ने महाराष्ट्र जाकर निगरानी की और मौका देखते ही उसे दबोच कर जयपुर ले आए।
The absconding land mafia Shankar Jethani, who cheated crores of rupees by making a fake flat, arrested from Nashik