आरंभ है प्रचंड : भारी बारिश में पुलिस के शराब अहातों पर छापे, गुंडा अभियान चला 500 से ज्यादा गिरफ्तार, शराब सिंडिकेट गोली कांड के बाद पुलिस ने बदला गियर !
इन्दौर – इंदौर में पुलिस ने चलाया गुंडा अभियान, भरी बारिश में शराब दुकानों पर चेकिंग, 500 से ज्यादा बदमाश हिरासत में.…..
इंदौर के शराब सिंडिकेट गोली कांड के बाद अब खाकी अपने रंग में आ चुकी है। दरअसल, शहर में बढ़ते अपराधों और शराब माफियाओं के गुर्गों की तलाश में पुलिस ने भरी बरसात में मयखानों की ओर रुख किया। पुलिस के आला अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद शहर भर में पुलिस ने अलग – अलग अहातों में अचानक दबिश दी और बदमाशो की धरपकड़ की।
जी हा शराब सिंडिकेट दफ्तर में गोलीकांड के बाद इन्दौर पुलिस आई हरकत में ओर शराब के आहतों पर दबिश दी पुलिस की अचानक दबिश से बदमाशों में घबराहट पैदा हो गई वही जानकारी ये भी सामने आई है कि कई स्थानों पर तो शराब दुकानो से मारे डर के बदमाश रफूचक्कर हो गए। शनिवार को इंदौर में पुलिस द्वारा चलाया गया औचक गुंडा अभियान बदमाशों के लिये मुसीबत बन गया। पुलिस की अलग अलग टीमो ने शराब दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशो की आर्थिक कमर तोड़ने का प्रयास किया। शहर की 170 शराब दुकान के अहातों में दी गई दबिश के दौरान 500 से भी अधिक गुंडा तत्वों को पुलिस ने हिरासत में लिया। अब सभी बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान से अब शहर के बदमाशो में भय का माहौल बन गया है जो एक तरह से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी भी है। हालांकि पुलिस को बदमाशों के हौंसले पस्त करना है तो इसी तरह की कार्रवाई समय – समय पर की जानी चाहिये। इतना ही नही पुलिस ने शराब दुकान और आहतों पर काम करने वाले कर्मचारियों पर भी नकेल कसते हुए उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले है।
फिलहाल, पुलिस की ये व्यापक कार्रवाई शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर पर चलाई गई गोली के परिणाम के रूप में नजर आ रही है।