Madhya Pradeshइंदौर
घने कोहरे में डूबा ग्वालियर शहर ,ग्वालियर में रहा प्रदेश का सबसे ठंडा दिन पारा 22.9 डिग्री पर पहुंचा
बारिश की वजह से अचानक मौसम में बदलाव आ गया है। हर जगह ठंड का मौसम हो गया है। इस लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रहा है। इसका तापमान 22.9 डिग्री रहा है। जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में पारा कम रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार सर्दी 17 दिन पहले ही आ गई है। इस बार बताया जा रहा है कि, इस बार ठंड और कोहरे हर बार से ज्यादा रहेगा। कल ग्वालियर में पूरा शहर कोहरे से ढक गया था। इसके साथ ही मुरैना,शिवपुरी में भी पूरे दिन बादल छाए रहे थे। पिछले साल 7 दिसम्बर से कोहरा शुरू हुआ था। इस बार थोड़ी जल्दी हो गया है।