बहु ने करा डाली ससुराल में 85 लाख की चोरी, लव मैरिज की वज़ह से नहीं मिले शादी में ज़ेवर तो अपने भाई से कहकर जेठानी के ही उड़वा लिए
इंदौर – बर्तन कारोबारी के घर हुई 85 लाख की चोरी में पुलिस ने घर की छोटी बहु और उसके भाई व अन्य एक युवक को इस चोरी में गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घर से लेकर आरोपी जहां अपनी गाड़ी छिपा कर आए थे वहां तक आरोपियों को ले जाकर पुलिस ने रिक्रिएशन करवाया है, वहीं पुलिस ने बहु को नोटिस देकर छोड़ दिया है, आरोपी के पास से कुल चोरी किये गए जेवर जब्त कर लिए गए है, कारोबारी ने जो 15 लाख नगदी चोरी होने की बात बतलाई थी वह झूठ निकली ।
इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र के गुमास्ता नगर में रहने वाले राहुल अग्रवाल के घर हुई 85 लाख की चोरी में पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहां घर की बहु उसके भाई और एक और अन्य युवक को गिरफ्तार किया, बहु माधुरी ने अपने भाई पर इतना प्रेसर अपनी ससुराल की बातो को लेकर कर दिया था की आखिरकार भाई ने बहन की परेशानी को हल करने की ठान ली थी और अपने दुकान पर काम करने वाले नौकर को लेकर आरोपी भाई बहन के घर पंहुचा और तीनो कमरों में रखे जेवर को एक बेग में भर कर पैदल निकल गया , फिर आरोपी ने कुछ दूर जाकर अपनी बहन को फोन कर चोरी करने की बात बतलाई जहां आरोपी बहु अपनी सास को लेकर घर पहुंची थी।
आरोपी बहु की जेठानी के पास लाखो के जेवरात थे जिसको लेकर वह जलन करती थी जबकि आरोपी बहु माधुरी ने प्रेम विवाह किया था जिसके चलते पति ने पत्नी को कोई जेवरात नहीं चढ़ाए थे जिस बात से भी आरोपी बहु अपने मन में बहुत ही जलन रखने लगी थी ।
दिलीप पूरी थाना प्रभारी