निवाड़ी के बोरवेल में गिरे बच्चे की लाश चोथे दिन निकाली जा सकी,पानी के कारण फूल गई लाश
निवाड़ी के सैतपुरा गांव में बोरवेल में एक 4 साल का मासूम गिर गया था। वह करीब 60 फीट नीचे फंस गया था। उसे निकालने के लिए प्रशासन और बचाव दल अपना पूरा प्रयास कर रहे थे। प्रयास करने के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बोरवेल में गिरने के 4 दिन बाद बच्चे को निकाला पर उसकी लाश को निकाला गया। उसे जिंदा नहीं बचाया जा सका। वहां के डी एम ने बताया कि बुधवार की शाम से ही बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं आ रहा था। जिससे समझ में नहीं आ रहा था | कि क्या किया जाए। काफी प्रयास के बाद 90 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि, बोरवेल का डायमीटर तिरछा था। जिससे टनल बनाने में परेशानी आ रही थी। और पानी का फ्लो भी ज्यादा था । इस लिए हाथ से भी खुदाई करनी पड़ी थी। पानी के कारण बच्चे की लाश फूल गई थी। इस लिए उसकी लाश को पोलीथीन में लपेटकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। काफी प्रयास के बाद भी एक मासूम की जान चली गई।