इंदौर के डाल व्यापारी का शव जंगल में लटका हुआ मिला, घरवालों ने लगाए पुलिस पर पैसे।मांगने के आरोप
इंदौर दाल व्यापारी का शव संदिग्ध अवस्था मैं जंगल की झाड़ियों में लटका हुआ मिला
इंदौर – मध्यप्रदेश सहित इंदौर में अर्थव्यवस्था से सभी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है इसी कड़ी में देर रात से अपने घर से लापता दाल व्यापारी की संदिग्ध अवस्था में नेमावर रोड स्थित जंगलों में शव मिला है पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल अग्रवाल देर रात से ही निजी काम का बोल कर घर से निकले थे लेकिन जब वह देर रात तक अपने घर पर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा कई देर तक चिंता करने के बाद मोबाइल पर फोन लगाया और मोबाइल भी बंद होने लगा जिसके बाद परिजनों ने भंवरकुआं थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी उसके बाद अनिल अग्रवाल का शव खुडैल थाना क्षेत्र के कम्पेल रोड स्थित घने जंगलों में पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे shau को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा था
बाईट- अजय बाजपेयी, डीएसपी, खुड़ैल
मृतक अनिल अग्रवाल की मौत के बाद परिवार जहां एक और सदमे में था तो वहीं परिवार जनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए बताया है कि मृतक के परिजनों में के लिए परिजनों से पुलिस द्वारा ₹5000 की मांग की है इंदौर पुलिस द्वारा यह पहला मामला नहीं है कि मृतक के परिजनों से पैसे मांगेगा हूं इससे पहले भी कई बार कागज वह पेन के नाम पर भी पुलिस मृतक के परिजनों से पैसे मांग चुकी है फिलहाल पूरे मामले में आला अधिकारियों को शिकायत हुई है और जांच की बात सामने आई है….।
बाईट- तरुण अग्रवाल, परिजन