दारू पी कर कुंड में नहाने उतरे जोमेटो के डिलिवरी बॉय की डूबने से मौत, 11 दोस्तों के साथ भेरू घाट पर कर रहे थे दारू पार्टी, कुछ महीनों पहले ही हुई थी मृतक की शादी
इंदौर – इंदौर के रहने वाले एक युवक की बेरूघाट के समीप बने एक पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने गया था मृतक के सब दोस्त शराब पिने से लेकर फोटो खींचने में लगे थे लेकिन मृतक युवक पानी के कुंड में नहाने जा पंहुचा जब उसको डूबता देखा तो साथी दोस्तों ने बचाने के लाख प्रयास किये लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी मोके पर पुलिस और मृतक के दोस्तों ने मृतक के शव को पानी से बहार निकालकर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भेजा |
इंदौर के बजरंग नगर में रहने वाले 11 युवा दोस्त 15 अगस्त पर पार्टी करने सिमरोल थाना क्षेत्र में भेरूघाट के पास जंगल में पानी के कुंड के समीप पहुंचे थे सभी ने पहले शराब पि तो कोई फोटो खींचने में लगा था लेकिन मृतक विशाल पानी के कुंड में नहाने जा पंहुचा और वह गहरे पानी में डूब गया जब तक उसको बाकि दोस्तों ने देखा तो उसको बचाने पहुंचे थे लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई मृतक जोमाटो में काम करता था
परिजन