एमपी के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुतले आज इंदौर में फुके : दोनों पार्टियों के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने राजनीति के नाम पर शहर की सड़कों पर किया प्रदर्शन, आम आदमी को घर से निकलते ही डंडे पड़े लेकिन नेताजी के मामले पर सांप सूंघ गया !
इंदौर में यूथ कांग्रेस ने मोन प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूका
इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा गीता भवन स्थित चौराहे पर मौन प्रदर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया
इंदौर में बीजेपी व कांग्रेस की राजनीति अपनी चरम सीमा पर आती हुई नजर आ रही है दोनों ही ओर से बयान बाजी के बीच विरोध प्रदर्शन जारी है BJP द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर जहां एक और प्रकरण दर्ज कराया गया है तो वहीं दूसरी और कांग्रेश भी अब रोड पर नजर आ रही है शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान द्वारा गीता भवन स्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में काली पट्टी बांधकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रश्न पूछने पर ही तत्कालीन सरकार द्वारा उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करा दिया गया यदि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जो प्रकरण दर्ज कराया गया वह वापस नहीं लिया जाता है तो अभी तो इंदौर में ही पुतला दहन किया गया है आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर मुहिम चलाकर पुतला दहन किया जाएगा
वहीं आज भाजपा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया, एक ही दिन इंदौर शहर में प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्रियों के पुतले दहन किए, दोनों ही कार्यक्रम में दोनों ही पार्टियों के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता राजनीति के नाम पर सड़क पर उत्पात करते नजर आए, जहां घर से निकलते ही आम जनता को डंडा खाना पड़ता है वही नेताओं के ऐसे प्रदर्शन पर मान लो सबको सांप सूंघ गया है और क्यों ना सूंघे, बड़ी मुश्किल से मनचाही पोस्टिंग मिलती है उस पर कोई क्यों रिस्क ले ?