Madhya Pradeshइंदौर
शराबियों को भी covid से दूर रखने की कवायद शुरू, आबकारी विभाग ने हर ठेके के सामने लगवाए बैरिकेड्स, दूरी और covid प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए सिपाही भी तैनात
मध्य प्रदेश और विशेष रूप से इंदौर में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिले के आबकारी विभाग ने भी शहर की और जिले के आसपास की सभी शराब दुकानों पर बैरिकेडिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले की व्यवस्था कर दी है ताकि कोई भी शराबी नशे में होते हुए भी कोरोना जैसी घातक बीमारी को गले ना लगा ले ।
इस मामले पर आगे बात करते हुए सहायक उपायुक्त श्री ,राज नारायण सोनी, ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार और बढ़ रही बीमारी की रोकथाम हेतु विभाग ने बिना समय जाया किए यह कदम उठाया है और हम आगे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समय-समय पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली दुकानों पर आबकारी के जवानों की तैनाती भी रहे जिससे पूरा अनुशासन रखा जा सके।