Rajasthanrajsthanजयपुरराजस्थान अन्य
जयपुर में फिर धदकी ‘ आग ‘, देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से दबोचा गया बदमाश
शहर में बढ़ते हुए अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा आग यानी एक्शन अगेंस्ट गन चलाकर अवैध हथियार रखने वाले सभी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है | डॉ राहुल जैन पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनोज चौधरी के सुपरविजन में और डॉक्टर संध्या यादव सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गफूर बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर से हारून उम्र 22 वर्ष नामक युवक को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।