कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने बकाया वसूली के लिए बाउंसर भेज गारमेंट दुकानदार को दुकान में पिटवाया, सीसीटीवी में मार खाते दिखा दुकानदार, थाने में बाउंसर बोला मैं तो व्यापारी का भाई दुकानदार ने मेरी चेन लूटी, थाना सदर बाज़ार स्थित इमली बाज़ार की घटना
लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के परिणाम अब व्यापार जगत पर भी दिखने लगे हैं | बिल भुगतान में हो रही देरी से व्यापारियों में आपस में मारा पीटी भी होने लगी है | वही देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के इमली बाजार मामला सामने आया है | जहा दो रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई जमकर मारपीट, इमली बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान पर पेमेंट मांगने के दौरान विवाद होने पर दुकान के मालिक ,आशीष विश्वकर्मा, एवं छिपा बाखल में एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से रेडीमेड की मैन्युफैक्चरिंग, करने वाले केपी राजपूत में जमकर मारापीटी हो गई, केपी राजपूत एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से छिपा बाखल में रेडीमेड की मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं | और रिटेलर्स को माल सप्लाई करते हैं | इस मामले को लेकर केपी राजपूत, ने बताया कि कपड़े की दुकान पर वह अपने पुराने बिल का पेमेंट लेने गए थे | जिस पर कपड़े के दुकान मालिक आशीष विश्वकर्मा, ने भुगतान नहीं करते हुए हथौड़ी से हमला कर दिया, और चैन भी लूट ली, लड़ते-लड़ते दोनों व्यापारियों के शर्ट भी फट गए इस मामले में आशीष विश्वकर्मा, ने बताया कि लॉकडाउन के पहले का एक बिल था | जिसका बहुत कुछ भुगतान कर दिया गया था, लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण के कारण ग्राहकी ठीक से नहीं चल रही थी, महज 5000 रुपये और बाकी थे, उसे भी हम चुका ही रहे थे कि केपी राजपूत ने अचानक दुकान में घुसकर गाली गलौज करते हुए, मारापीटी कर दी व्यापारी आशीष विश्वकर्मा ने राजपूत पर गल्ला लूटने का आरोप भी लगाया, दोनों घायल व्यापारी तत्काल सदर बाजार थाने पहुंचे और एक दूसरे की शिकायत भी की, हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों पक्षों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है | तथा अप्रत्यक्ष रूप से समझौते की बात भी सामने आ रही है।
बाइट – आशीष विश्कर्मा , दुकान मालिक
बाइट – केपी राजपूत , व्यापारी