देपालपुर:-नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजित भागवत कथा की शुरुआत रविवार की सुबह सैकड़ों महिलालाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ हुई । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो चला था । कथा वाचक पंडित गौरव व्यास है |
कलश यात्रा देवी मंदिर से शुरू होकर चमन चौराहा होते हुए कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई । जहां हवन पूजन के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चिन्टू वर्मा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ,पीयूष विजयवर्गीय, ,सुनील सोलंकी, विमल फौजी, बबलु नागर, शिव शर्मा, ,जीतू राठौर, शरद व्यास सहित सेंकडो भक्तों ने उपस्तिथि दर्ज कराई ।