खबर का असर – नई सोनोग्राफी मशीन पहुंची सरकारी अस्पताल, पिछले छे महीने से महिलाएं नहीं करवा पा रही थी सोनोग्राफी, भारती न्यूज़ ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया, हुक्मरानों के कान तक बात पहुंचाई तो मात्र एक हफ्ते में पहुंची नई मशीन
देपालपुर से जे पी नागर की ख़ास रिपोर्ट
भारतीय न्यूज़ की खबर का असर सोनोग्रफी मशीन पहुंची सरकारी अस्पताल।
गर्भवती महिलाओं में खुशी।
देपालपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर में विगत 6 माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की वजह से 120 गांव की हजारों महिलाएं परेशानी उठा रही थी।लॉक डाउन के चलते महिलाएं शहर नहीं जा सकती खासकर वे गरीब महिलाएं जो सोनोग्राफी की राशि नहीं भर सकती थी।सोनाग्राफी न हो पाने की वजह से महिलाएं काफी परेशान थी और इसी परेशानी को लेकर कई महिलाएं की डिलीवरी समय से पहले व कई महिलाओं के नवजात बच्चे भी बे समय काल में समा गए। सरकारी अस्पताल में पिछले 6 माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन जनप्रतिनिधियों व भाजपा जिला महामंत्री चिंटू वर्मा के अथक प्रयास से सुधर कर आ गई है । सोनोग्राफी मशीन खराब होने के कारण क्षेत्र की माता बहने निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर ऊंचे दाम देकर सोनोग्राफी करवा रही थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनीषसिंह, सीएमएचओ प्रवीण जड़िया से बात कर सोनोग्राफी मशीन चालू करवाई है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने कहा कि माता बहनों के लिए सोनोग्राफी मशीन चालू करवाने के लिए जनहित में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, संभागीय प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक मनोज पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर के नाम पत्र यहां की समस्याओं के निराकरण के लिए 17 मई को लिखा था व स्वास्थ्य मंत्री तथा संभागीय मंत्री से दूरभाष पर बात कर महिलाओं की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए सोनोग्राफी मशीन चालू करने की मांग की थी इसी का नतीजा है कि मात्र 8 दिनों में मशीन सुधर कर आ गई। इसके बाद एक पखवाड़े में सोनोग्राफी मशीन सुधर को आ गई। अब से मंगलवार व शुक्रवार को क्षेत्र की गर्भवती माता बहनों की सोनोग्राफी होगी। मशीन आ जाने से गर्भवती महिलाओं में खुशी का माहौल है। सभी ने जनप्रतिनिधियों के साथ शिवराज मामा को बधाई भी दी।