हम्मालों से परेशान इंडस्ट्री एसोसिएशन ने मीडिया को बताया अपना दर्द, बोले हम्मलों की दादागिरी से परेशान, जानलेवा हमले से लेकर परिवार तक को परेशान करने पर उतर आए हैं हम्माल
इंदौर – इंदौर में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मध्य प्रदेश के पद अधिकारियों द्वारा हम्मालों के सगठनों की मनमानी के ख़िलाफ़ मोर्च खोलते हुए नजर आ रहे है पिछले दिनों उद्योगपति के साथ की गई मारपीट को लेकर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुवारा विरोध किया गया है
मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा एकजुटता होगा हम्माल सघ द्वारा की जा रही मनमानी व अन्य मुद्दों को लेकर पत्रकारों से बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि हमाल संघ आए दिन खड़ी कराई प्रथा को लेकर उद्योगपतियों से अभद्रता का व्यवहार करते हैं जिसके कारण उन्हें उद्योग संचालित करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जी हां बता दे खड़ी कराई एक प्रकार से हम्माल संघ द्वारा हम्माली में किया जाने वाला कार्य है जिसमें जब कोई ट्रक उद्योग के क्षेत्र में माल लेकर प्रवेश करता है तो हममाल संघ के दो व्यक्ति उस ट्रक में सवार हो जाते हैं और जो भी बोरिया या सामान होता है उसे ट्रक के कोने तक खड़ा करने को खड़ी प्रथा कहा जाता है इसका पैसा हम्माल संघ लेता है जिसको लेकर औद्योगिक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा था और जब तक हम्माल संघ के व्यक्ति बोरी खड़ी कर कर नहीं देते थे जब तक ट्रक खाली नहीं किया जा सकता था इस कारण से कई दिनों तक व घंटों तक ट्रकों को औद्योगिक क्षेत्रों में खड़ा रहना पड़ता था
तो ही एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि हममाल संघ प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है लेकिन पिछले कई दिनों से उनके ऊपर दबाव प्रभाव किया जा रहा है और इसकी शिकायत पुलिस विभाग को भी की गई है पुलिस विभाग में अधिकारियों को सूचित किया गया है कि उनके ऊपर जानलेवा हमले से लेकर परिवारिक कष्ट दिया जा रहा है गुलाल देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्रों में इस हम माल प्रथा को किस तरह से बंद किया जा सकता है
बाईट- प्रमोद डफरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष
the industry association told the media its pain by labours