इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉलोनी में काम के दौरान 15 फीट ऊंचाई से गिर कर मरा मजदूर, घरवालों का आरोप बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के काम करवाता है कॉलोनाइजर
इंदौर – निर्माण धिन बन रही एक मल्टी की ऊंचाई से काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया था जिसको साथी मजदूरों द्वारा निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन आज घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं मृतक मजदूर के परिवार ने ठेकेदार की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाया है फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में कालोनी नाइजर द्वारा एक मल्टी का निर्माण किया जा रहा है इस मल्टी में कमलेश नामक मजदूर भी ऊंचाई पर काम कर रहा था जो अचानक से काम करते समय नीचे गिरा और काफी गंभीर हो गया था जिसकी आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई वहीं मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने कोई भी सेफ्टी उपलब्ध मजदूरों को नहीं करवाई थी जिस की लापरवाही सामने आई है फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |
परिजन