लॉकडाउन में हुई थी शादी उसी की कसर निकालने के लिए ससुराल वालों ने मांगा लड़की से फ्लैट और ₹500000 नगद, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
इन्दौर – इन्दौर में दहेज प्रताड़ना के मामले लगतार बढ़ते ही जा रहे है ताजा मामले में पीड़िता को 5 लाख रुपये ओर फ्लेट के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सास सासुर ओर जेठ पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
दरअसल इन्दौर की महिला थाना पुलिस को पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसकी शादी 25 अप्रेल 2021 को ग्राम पगरावत जिला शाजापुर के रविन्द्र से तय हुई थी जब शादी तय हुई थी रविन्द्र ने अपने आप को स्कुल संचालक बताया था लोकडाउन होने की वजह से पीड़िता के परिजनों ने शादी को आगे बढ़ाने की बात की लेकिन ससुराल पक्ष के लोगो ने कहा कि आप सभी लोग शाजापुर आजाओ यहा हमारा स्कूल है वही शादी हो जाएगी पीड़िता के परिजन ओर रिस्तेदार शाजापुर पहुचकर शादी कराई ओर कुछ ही दिन बाद पीड़िता को ससुराल वाले परेशान करने लगे और 5 लाख रुपये ओर इन्दौर में फ्लैट की मांग करने लगे इसकी शिकायत पीड़िता ने महिला थाने में कई जिसपर पुलिस ने पति रविन्द्र सास मधुबाला ससुर नरेंद्र ओर जेठ पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है जल्द ही पुलिस सभी अरोपियो को गिरफ्तार करेगी।
जांच अधिकारी,महिला थाना इन्दौर