4 साल की बच्ची को गंदी नियत से सरेआम उठा ले गया बदमाश, ऑटो चालक ने घटना देख तुरंत पुलिस बुलाई, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने किया माला पहनाकर ऑटो चालक का धन्यवाद
इंदौर – महज चार की साल की मासूम
बेटी पर एक सिरफिरे की नजरें ऐसी पड़ी की उसने उसका अपहरण करने की ठान ली लेकिन एक रिक्शा चालक की सजगता के चलते मासूम बेटी को बचा लिया गया और आरोपी के मंसूबो पर पानी फिर गया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और रिक्शा चालक की सजगता और होशियारी के चलते पुलिस ने उसका सम्मान किया गया।
रिक्शा चालक की सजगता से चार साल की मासूम का जीवन बचा, पुलिस ने किया रेस्क्यू दरअसल, घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रोबोट चौराहा के समीप की है। जहां आदतन तौर पर बुरी नियत रखने वाले एक 23 वर्षीय युवक ने चार साल की मासूम का अपहरण कर उसे गलत काम के लिए कही ले जा रहा था। घटना, शुक्रवार शाम की बताई जा रही है इसी दौरान एक रिक्शा चालक मौके से गुजर रहा था और जब उसने युवक को बच्ची का अपहरण कर ले जाते देखा और युवक के इरादों पर जब उसे शक हुआ तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बच्ची का रेस्क्यू कर उसे उसके परिजनों तक पहुंचाया।
एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक घटना के वक्त रिक्शा चालक दिलीप पंवार गुजर रहा था और उसी दौरान उसने आरोप आकाश उर्फ अजय भालसे को देखा और उसकी नीयत और हरकत को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस की माने तो 23 वर्ष युवक आवारा है और नशे का नशे का आदि है और उसकी इन्ही हरकतों की वजह से उसके घरवालों ने भी उसे घर से बाहर निकाल दिया है।
राजेश रघुवंशी, एएसपी
वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखने के साथ ही जांच और पूछताछ के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इधर, पुलिस ने जाबांज रिक्शा चालक को सम्मानित कर लोगो से गुजारिश की है कि यदि इसी तरह से लोग सजग रहे और पुलिस को सूचित करें तो कई वारदातों को रोका जा सकता है।