Madhya Pradeshइंदौर
पोलिंग पार्टी के लिए रास्ता साफ करने गई सांवेर पुलिस से ठेले और टेम्पु वालों ने की धक्का मुक्की, पुलिस को बोले पहले आदेश दिखाओ फिर हटाएंगे, जैसे ही पुलिस अपने पर अाई तो भग लिए, एफआईआर दर्ज
सांवेर में कल मतदान को देखते हुए, पुलिस ने मतदान दलों के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए रास्ते से सभी अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की जिसमें सांवेर तहसील दफ्तर के सामने खड़े वाहन और ठेले वालों को हटाने के लिए, भी पुलिस बल ने समझाइश देने की कोशिश की लेकिन ठेले वालों और वाहन मालिकों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी जिस पर हल्का बल प्रयोग करते हुए, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वहां से ठेले व वाहन हटवाए, मामला जब गर्म हुआ तो वहां से कुछ ठेले वाले और वाहन मालिक भाग खड़े हुए, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाशी तफ्तीश शुरू कर दी है, बहर हाल कल सांवेर में मतदान है | और पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिख रही।