अपनी पत्नी पर गलत निगाह रखने वाले एक युवक की हत्या के अपराध में फरार चल रहे महिला के पति आरोपी को पुलिस महाराष्ट्र से पकड़ कर इंदौर लायी है।
इंदौर – आरोपी हत्या करने के बाद अपने गांव भाग गया था , पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, आरोपी ने धारदार हतियार और फर्सी से युवक की हत्या की गई थी। मृतक ने आरोपी की पत्नी को पिछले तीन महीने पहले भी गलत कमेंट किये थे तब से आरोपी और मृतक के पिछ विवाद चल रहा था और आखिरकार आरोपी ने जब मृतक की हरकते बढ़ने लगी तो उसको मौत के घाट ही उतार दिया था ।
इंदौर के पंढ़रीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतर खाना में रहने वाले आकाश धनकर नामक युवक की अज्ञात आरोपी के द्वारा सर पर वार कर हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया था, पुलिस के लिए शुरू के समय में यह हत्या का मामला एक ब्लाइंट तोर पर देखा जा रहा था लेकिन पुलिस को कुछ अपने सूत्रों से आरोपी की जानकारी मिली तो पुलिस फुटेजों और सूत्रों के जरिये आरोपी तक पहुंची और फिर आरोपी पवन को अकोला महाराष्ट्र से पकड़ लिया गया।
आरोपी ने पुलिस को बतलाया था की उसकी पत्नी पर मृतक गलत निगहा रखे हुआ था , उसको समझाया भी गया था परन्तु मृतक अपनी हरकतों से नहीं बाज आए रहा था जिस वजह यह हत्या की गई थी |
राजेश व्यास एडिशनल डीसीपी