70 करोड़ के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की कोर्ट ने की पीआर मंजूर, आज न्यायालय में पेश हुए पांचों अभियुक्त
बाइट- कोमल दीक्षित लोक अभियोजक अधिकारी जिला न्यायालय इंदौर
ड्रग मामले पकड़ाये 5 आरोपीयो को जिला न्यायालय से 2 दिन की पीआर पर पुलिस को सोपा गया, मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ड्रग मामले में करीबन 70 करोड रूपए की एमडी ड्रग्स का खुलासा किया गया था, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिन्हें बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया, न्यायलय से पूछताछ के लिए पांचों आरोपियों को 2 दिनों की पीआर पर लिया गया है | ताकि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाए जा सके, इंदौर में 70 किलो ट्रक्स मामले में पकड़ाए पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा जिला न्यायालय में पेश किया गया, पुलिस द्वारा न्यायालय को बताया गया कि अभी फिलहाल पकड़ाई पांचों आरोपियों से पूछताछ करना बाकी है और हैदराबाद में क्राइम ब्रांच द्वारा चल रही सर्चिंग की कार्रवाई में कई सबूत जुटाना है इसी को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा न्यायालय से पकड़ाई पांचों आरोपियों के लिए पीआर की गुहार लगाई गई थी, जिस पर न्यायालय ने आवश्यकता अनुसार पुलिस को 2 दिनों के लिए पकड़ाए पांचों आरोपियों को पीआर पर पुलिस के सुपुर्द किया है | फिलहाल अभी पुलिस लगातार केमिकल फैक्ट्री संचालक वेद प्रकाश टेंट हाउस व्यापारी दिनेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर जल्द ही अन्य ड्रग्स संबंधित अपराधों का खुलासा कर सकती है |