लोगों ने खान को बताया की,लाडनूं का ही रहने वाला है और कई वर्षों से यही पदस्थ है। आमजन जब भी उसके पास पेयजल से संबंधित समस्या लेकर जाते हैं तो उन पर राज्य कार्य में बाधा डलवाने का मुकदमा दर्ज दर्ज करा उन्हें धमकाकर वहां से भगा देता है, इस पर यूथ कांग्रेस महासचिव इमरान खान ने विधायक को लिखित शिकायत में उनको वहां से तुरंत हटाने को कहा साथ ही यह भी बताया कि पूरे क्षेत्र में काफी लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, लोग पानी के टैंकर मंगाकर अपना काम जैसे तैसे चला रहे हैं और ऊपर से इनकी इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है, उम्मीद है विभाग का नाम खराब करने वाले और आम जनता पर गुंडागर्दी करने वाले पर सरकार व प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करते हुए उसे वहां से हटाएंगे ।