इंदौर में आइसक्रीम कंपनी के मालिक से पिस्टल की नोक पर दिनदहाड़े दो लाख की लूट, लुटेरों में से किसी एक के स्टाफ से मिलीभगत होने की संभावना, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की
बाईट- गुलाब सिंह मैनेजर
दो नकाब पॉश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर अल सुबह आइसक्रीम फ़ैक्ट्रिक के मालिक से 2 लाख नगदी से भरे बेग को लूट कर भाग निकले घटना करने पहुंचे बदमाश इतने शातिर थे की घटना को अंजाम देने से पहले फ़ैक्ट्रिय की लाइट को बदमाशों ने बंद कर दिया था जिससे की वह लगे कैमरे बंद हो गए थे उसके बाद उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया सुचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मोके पर पहुंचे थे फ़िलहाल में पुलिस अब आस पास के फुटेजों के आधार पर घटना करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई हे |
बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरापुल के पास स्थित जॉनशन आइसक्रीम की फ़ैक्ट्रिय संचालित करने वाले दीपक खटवानी रात तक अपनी फैक्ट्री पर ही रुके थे, सुबह तीन से चार दिनों की राशि दो लाख रुपए को अपने साथ बेग में लेकर बस बहार निकले ही थे की पहले से खड़े दो बदमाशों ने दीपक को पिस्टल दिखाई और बेग लेकर भाग निकले घटना में पुलिस को कोई फुटेज तो नहीं मिले हे लेकिन पुलिस को सख हे की सुई फैक्ट्री में ही किसी न किसी कर्मचारी के इस घटना में मिले होने पर हे पुलिस ने इस घटना को जल्द ही खुलासा करने की बात कहि हे |