ख़ुद के गले पर चाकू रख कर बचने का ‘ मौसम ‘ बनाता रहा मराठा लेकिन पुलिस के आगे एक न चली, गिरफ्तार, छत्रीपुरा का हिस्ट्रीशीटर है जो कई मशीनों से फरार था
इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर के छत्रीपुरा थाना छेत्र के लिस्टेड बदमाश मौसम मराठा उर्फ लखन निवासी सिलीकॉन सिटी के पास मराठी मोहल्ला राउ जिको गिरफ्तार किया हे इन्दौर क्राइम ब्रांच को अपराधी मौसम मराठा द्वारा चाकूबाजी से दहशत फैलाने आदि की सूचनायें प्राप्त हो रही थी साथ ही एक एक्टिवा चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज में भी चोर का हुलिया आरोपी से मेल खाता था। सुचना पर क्राइम ब्रांच ने बदमाश मौसम मराठा ली तलाश शुरू की पर वह लगातार पुलिस टीम से बचता रहा तथा जनता में चाकूबाजी का ख़ौफ़ पैदा कर दहशतगर्दी फैलाता रहा ताकि उसके कारनामो की कोई मुखबिरी पुलिस को सूचनाना दे.लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने
अपने विश्वसनिय सूत्रों से सूचना प्राप्त कीमिली कि आरोपी मौसम मराठा को छत्रीपुरा पुल के आस पास चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है तथा नशे की लत में कोई भी गंभीर घटना कारित कर सकता है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्रीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुवे घेरावंदी कर आरोपी मोसम मराठा को चाकू के गिरफ्तार किया । पूछताछ मे आरोपी ने इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किये जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार एक्टिवा एवं एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल कुल पांच दोपहिया बरामद किये गये जोकि उसने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किये थे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा इन्दौर में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही आरोपी से प्राप्त चोरी के वाहनो के संवंध मे भी पूछताछ कर रही हे ताकि अन्य वारदातों के बारे पता लगा जा सके.