थाने के एस आई को एफआईआर में टालमटोल और फरियादी को चक्कर लगवाना पड़ा भारी : इंदौर के कड़क एसपी महेश चंद जैन ने किया सस्पेंड, पूरी रेंज में मिसाल पेश, भवरकुआँ में पदस्थ
बाईट दिशेष अग्रवाल सीएसपी
इंदौर:- पुलिस की छवि को खराब करने का एक मामला सामने आया हे जहा भवरकुआं थाने में पदस्थ एक एसआई ने सड़क हादसे मौत होने के बाद मृतक के परिजनों से कार्यवाही करने के लिए कागज मंगवा लिए मृतक के परिजनों को कागज लाने को लेकर घंटो भटक ना पड़ा पुलिस के इस अधिकारी की शिकायत जब आला अधिकारियो तक पहुंची तो एसपी पश्चिम ,महेशचंद्र जैन, ने तत्काल प्रभाव से एएसआई अवस्थी को सस्पेंड कर दिया और जाँच के आदेश सीएसपी को दिए,
भवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली पर पिछले एक दिन पूर्व ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी जब परिजन इसकी शिकायत थाने करने पहुंचे तो थाने के एएसआई ,सुरेश चंद्र अवस्थी, ने मृतक के परिजनों से ही कार्यवाही करने को लेकर कोरे कागज लाने को कह दिया परेशान मृतक के परिजन घंटो भटके और फिर कहि से कोरे कागजो को लाकर एएसआई को दिया लेकिन काम में इतनी लापरवाही की परिजनों को पूरा दिन पोस्मॉर्टम रूम में ही शव लेने के लिए बैठना पड़ा जब इसकी शिकायत एसपी के पास पहुंची तो आज एसपी ,महेशचंद जैन, ने जाँच अधिकारी को सस्पेंड कर दिया |