जयपुर:- राजस्थान में जलदाय विभाग के प्रमोशन में काफी लंबे समय से रोड़ा बनी डीपीसी की टलती हुई बैठक से विभाग के सभी अधिकारी और अभियंता बेहद आक्रोश में है और अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की मंशा बना चुके हैं, कुछ ही दिनों पहले पेन डाउन हड़ताल उसके बाद जलदाय मंत्री को बीकानेर में ज्ञापन देना और अब तीसरे चरण में मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई समस्याओं के निदान हेतु ईमेल आईडी पर ढेरों ईमेल व ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री तक यह नाराजगी पहुंचाने की कोशिश में जलदाय विभाग व उसके सभी अधिकारी जुट गए हैं ।
इसी श्रृंखला में पिछले कई दिनों से विभाग के ए ई एन, एक्स ई एन, एस ई इत्यादि सभी अधिकारियों ने एक-एक कर अपने निजी अकाउंट से मुख्यमंत्री को ट्वीट, ईमेल करना शुरू कर दिया है, इस मामले में अधीक्षण अभियंता श्री अजय शर्मा ने बताया कि अब इस मामले को हर उपलब्ध प्लेटफार्म पर उठाया जाएगा और प्रदेश के मुखिया तक इस मामले को बेहद गंभीरता से ले जाया जाएगा क्योंकि सैकड़ों इंजीनियरों का पूरा करियर अब दाव पर लग चुका है ।
हालांकि इतनी कोशिशों के बावजूद भी अभी तक डीपीसी मामले में कुछ खास हलचल नहीं मची है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है यदि पूरे विभाग द्वारा एकजुट होकर इस प्रकार से प्रयास किए जाते रहे तो सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ेगा ।
:*डॉ सौरभ माथुर, संपादक*