इंदौर के निजी स्कूलों की गुंडागर्दी से त्रस्त अभिभावकों ने स्कूल को घेरा, बोले या तो आधी फीस लो वरना हम आंदोलन करेंगे, मीडिया को देख स्कूल प्रशासन ने भी रुख नरम किया
सोमवार को 50 प्रतिशत फीस करने की मांग लेकर सेंट रैफियल स्कूल के अभिभावक प्रबंधन से मिलने पहुंचे । अभिभावकों का कहना था कि जब क्लास ही नहीं लग रही, तो फिर फीस को 50% किया जाये । फीस नहीं भरने पर स्कूल वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से वंचित कर रहे हैं । कोरोना काल में कई अभिभावकों की नौकरियां चली गई हैं, काम-धंधा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । इस कारण अभिभावक 50% फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं । इसी मांग को लेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे थे । प्रबंधन के बाहर आकर बात नहीं करने पर जमकर नारेबाजी की गई । मामले को बढ़ता देख पुलिस भी स्कूल पहुंची । फीस को स्कूल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे अभिभावकों प्रतिक तागड़ का कहना था कि सेंट्रल स्कूल की सभी बालाजी स्कूल मैनेजमेंट से मिलने आए थे । जहां पर चीज के मुद्दे को लेकर बात करी जा रही थी कि यहां पर जो फीस ली जा रही है मनमानी तरीके शासन के आदेश के बावजूद मनमानी फीस ली जा रही है । पिछले वर्ष अभी हमने पूरी स्कूल फीस भरी थी और यदि क्लासेस नहीं लगा रहे हैं तो फिर फीस को 50 प्रतिशत कर सकता है ।