बेखौफ चोरों ने घर का मेन गेट तोड़ दिया घटना को अंजाम, इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित डॉक्टर के घर पर लाखों की चोरी
इंदौर में पुलिस की रात्रि गश्त व कार्यशाली पर शहर के बदमाश चोर सवालिया निशान खड़े करते नजर आ रहे इसी कड़ी में रावजी बाजार थाना क्षेत्र के बैराठी कॉलोनी में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ के लाखो की चोरी की घटना को आजम दिया है | इंदौर में चोरी की घटना रुकना का नाम नही ले रही है | ऐसी ही घटना रावजी बाज़ार थाना क्षेत्र के बैराठी कालोनी में रहने वाले डॉक्टर दम्पति के घर पर चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को आज़म दिया है । चोरो दुवार घर का मैंन गेट को तोड़ कर घर मे प्रवेश किया गया था , घटना के वक्त दम्पति पूरे परिवार के साथ घूमने गए थे, जब वह घर पहुँचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस सहित फोरेंसिक जाँच अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर घर सहित आसपास के क्षेत्र में तपतिश की गई है फरियादी के घर मे सीसीटीवी भी लगे थे, लेकिन कई दिनों से बन्द होने के कारण उसमे कोई घटना कैद नही हो सकी लेकिन चोरो ने बन्द सीसीटीवी भी तोड़ दिए मौके पर घर मे चोरो ने चोरी की घटना को बड़े ही आराम से आजम देना प्रतीत होता है । क्योकि घर के हर कोने को को चोरो ने बारीकी से घर का सामना खगला गया था, जिसमे चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी ले जाने की बात सामने आई है ।