कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक ने मां से बात करने के बाद लगा ली फांसी, फोन पर फोन करती रही मां जब नहीं उठा तो खुला राज, विजयनगर की एक कंपनी में कार्यरत था युवक
बाईट – माँ पिता
अपनी माँ से बात करने के बाद बेटे ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लि माँ बेटे को बात करने के लिए फोन करती रही लेकिन उसने फोन नहीं उठाए जिसके बाद इंदौर में ही रहने वाले जब परिजनों को कमरे पर युवक को देखने भेजा तो वह फंदे पर लटका मिला हालांकि पुलिस को कोई सोसाइड नोट तो नहीं मिला हे लेकिन परिजन भी किसी तनाव की बात से इंकार कर रहे वही पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर आगे की जाँच शुरू की हे |
एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले तीन वर्षो से किराए के कमरे में रखकर विजय नगर स्थित एक काल सेंटर में नौकरी करने वाले 31 वर्षीय प्रिंस झारिया ने किसी अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौत से पहले माँ ने अपने बेटे को फोन किया था,
लेकिन बेटे ने यह कहकर बात से बात नहीं की के मेरी नाइट ड्यूटी चल रही में सो रहा बाद में बात करता हु और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार के लोग फोन करते रहे लेकिन मृतक ने फोन काल नहीं उठाए तो इंदौर में रहने वाले परिजनों ने जब प्रिंस के कमरे पर जाकर देखा तो गेट लगा था, गेट को तोड़कर अंदर देखा तो प्रिंस फंदे पर लटका हुआ था जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई थी पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भिजवाया |
एमआईजी पुलिस के जाँच अधिकारी के अनुसार आत्महत्या के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई हे वही पुलिस परिजनों साथियो के बयांन दर्ज कर आगे की मर्ग जाँच को शुरू करेगी |