आंधी तूफान में चोरों की मौज : इंदौर आईजी ऑफिस के ठीक सामने चोरी, घर के टूटे ताले, वाहन भी गायब
इंदौर – तेज बारिश आंधी तूफान का फायदा उठाते हुए दो युवको ने एक प्रोफ़ेसर के सुने घर को निशाना बनाते हुए घर के अंदर से लाखो के जेवर लेपटॉप आई पेट वह हजारो रूपए नगदी कर भाग निकले दोनों ही चोर प्रोफ़ेसर के घर चोरी करने चोरी की पास में से ही चोरी की गई बाइक से पहुंचे थे घटना के बाद एफएसएल पुलिस की टीम भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंची थी अब पुलिस आस पास लगे फुटेजों के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही हे
सामने आईजी कार्यलय तो बगल में सायबर थाना और फिर तिलक नगर थाना इस तीनो के बिच में बसे कृषि नगर में रहने वाले कृषि कालेज के सीनियर प्रोफ़ेसर के एस कुमार जो की अपनी पति के साथ अपने परिजनों के पास हैदराबाद पिछले कुछ दिनों से गए हुए हे तब ही दो अज्ञात चोरो ने इस मोके कर फायदा उठाते हुए पहले तो प्रोफ़ेसर के घर की रेकी की फिर देर रात खेतो के रास्ते से कालोनी में पहुंचे और फिर एक घर के बहार खड़ी बाइक को चोरी पहले किया फिर प्रोफ़ेसर कुमार के घर पहुंचे तो कालोनी के लोगो ने चौकीदार समझकर नजर अंदाज कर दिया था और दोनों ही युवको ने घर के ताले तोड़कर अंदर रखे अलमारी में जेवर अन्य सामान और हजारो की नगदी रखी थी सब लेकर भाग निकले इतनी पॉश कालोनी होने बावजूद में एक घर के बहार कैमरे नहीं थे वही दूसरी गली में लगे केमरो को फुटेज पुलिस खंगाल रही हे ताकि कुछ सुराग चोरो का मिल जाए
बाईट रहवासी