फिर सर उठाने लगी फर्जी एडवाइजरी, आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर से ठग लिए करीब 3.30 लाख, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की कार्यवाही, ऑफिस में मारा छापा तो फर्जीवाड़ा देखकर उड़ गए होश
इंदौर:- में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है, इसी कड़ी में उत्तराखंड में रहने वाले एक व्यक्ति को एडवाइजरी कंपनी के नाम पर झांसे में लिया और फिर उस से लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट करवा लिया और उसके साथ धोखाधड़ी की वारदातें की जाने लगी इस पूरे मामले में उत्तराखंड के व्यक्ति ने अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की और अन्नपूर्णा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । अन्नपूर्णा पुलिस को उत्तराखंड के रहने वाले रमेश चंद जो कि चंडीगढ़ की आइटीबीपी कंपनी में सर्विस करते थे उन्हें इंदौर में रहने वाली एक शीतल नाम की लड़की ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर फोन लगाया अतः संबंधित व्यक्ति ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर महिला के कहने पर शेयर मार्केट में ₹50000 का इन्वेस्ट कर दिया अतः इसके बाद शीतल नामक महिला ने रमेश को आश्वासन दिया था कि जल्दी तुम्हारे पैसे डबल हो जाएंगे इसके बाद शीतल नामक महिला ने संबंधित व्यक्ति को फोन लगाकर कहा कि आपके पैसे तकरीबन ढाई लाख रुपए हो गए हैं जो आपको प्रॉफिट हुआ है और यदि आपको यह पैसे चाहिए तो इन पैसों का जीएसटी आपको भरना पड़ेगा संबंधित व्यक्ति ने महिला से पूछा ढाई लाख रुपए का जीएसटी कितना होगा इस पर महिला ने कहा कि ₹60000 का आपको जीएसटी देना होगा उत्तराखंड में रहने वाले व्यक्ति ने अपने परिचित लोगों से ₹60000 उधार लिए और ढाई लाख रुपए की चाहत में ₹60000 भी व्यक्ति ने महिला के अकाउंट में डाल दिए कुछ दिनों बाद वापस महिला ने उत्तराखंड में रहने वाले रमेश को फोन किया और कहा कि आपने जो ₹60000 जमा किए थे उन सब को मिलाकर हमने विभिन्न जगह पर इन्वेस्टमेंट कर दिए हैं और आपको 14 लाख का प्रॉफिट हुआ है इन 14 लाख को आप को पाना है तो इन 14 लाख रुपये का आपको जीएसटी भरना होगा महिला की बातों में आकर उत्तराखंड के रहने वाले व्यक्ति ने 14 लाख का जीएसटी तकरीबन ढाई लाख रुपये संबंधित महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लेकिन काफी दिनों बाद जब उसका अकाउंट में पैसे नहीं आए और जब महिला से बात की तो महिला ने विभिन्न तरह से आश्वासन दिए और गोल मोल जवाब देने लगी इसके बाद संबंधित व्यक्ति इंदौर पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को की वहीं अन्नपूर्णा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जेट रिसर्च कंपनी की शीतल व निखिल जैन के दफ्तर पर दबिश दी जहां पर बड़ी संख्या में एडवाइजरी से संबंधित ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है ।और करवाई के दौरान कुछ लेपटॉप और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है । फिलहाल पूरे ही मामले में काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है ।