मल्हारगंज में देर रात में दो गुटों में पत्थर, गाड़ी टकराने की मामूली बात पर हो गया बड़ा विवाद
इंदौर – सदर बाजार क्षेत्र में बीती रात गाड़ी टकराने की बात पर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ा की दोनों ओर से पत्थराव हो गया । देर रात पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हुआ । पूरी घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है ।
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के बक्शीबाग की है । यह देर रात गाड़ी टकराने की बात पर दो पक्षो में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षो में पत्थराव होने लगा । पत्थराव से के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई । चुकी मामला दो अलग अलग समुदाय का था इसीलिए पुलिस अलर्ट रही और सीएसपी जयंत राठौर सहित मल्हारगंज पुलिस का फोर्स भी मौके पर पहुँच गया ।
घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु एमवाय अस्पताल भेजा गया है ।
पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से टल गई ।
मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है ।
बाईट – जयंत राठौर सीएसपी
There was a dispute over the matter of hitting vehicles in Sadar Bazar area last night