इंदौर में क्राइसस मैनेजमेंट कमीटी द्वारा कोरोना पर लिए गए फैसलों पर मचा घमासान : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला बोले ‘ क्या बंगाल में कोरोना नहीं ? सिर्फ इंदौर में होली के दिनों में तुगलकी फरमान से पहले से ही परेशान व्यापारियों की कमर टूट जाएगी, मैं जलाऊंगा होली, देखता हूं कौन क्या कर लेगा ‘ , खुद भाजपा के उमेश शर्मा ने भी जताया कमिटी के फैसलों पर विरोध हालांकि बाद में पलटे
बाइट – उमेश शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा
बाइट – संजय शुक्ला,विधायक,कांग्रेस
इंदौर:- जिला क्राइसेंस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना के मद्देनजर लिए गए फैसलों को अब भाजपा और कांग्रेस विधायक ,संजय शुक्ला, ने सीधे तौर पर कहा है कि जिला क्राइसेंस मैनेजमेंट में तुगलकी फैसले लिए जा रहे है ।
बैठक में केवल भाजपा और जिले के अधिकारी शामिल रहते है बैठक में होलिका दहन पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन मै चुनौती देता हु कि मै होली भी मनाउंगा और होलिका का दहन भी करुगा ।
जिला प्रशासन को जो भी कार्रवाई करनी वो उनके खिलाफ कर सकता है पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव है लेकिन वहां कोरोना नहीं है ।
केवल इंदौर में भी कोरोना के नाम पर सख्ती की जा रही है होली पर छोटी व्यपारियों का व्यवसाय चलता है लेकिन होली नहीं मनाने का फैसला लेकर उनके व्यवसाय को चौपट कर दिया है ।
वे भाजपा नेताओं से भी आग्रह करेंगे की अधिकारी जो फैसले ले रहे है उसका विरोध किया जाए ये शहर की परंपरा को बंद करना चाहते है ।
इसी तरह की आपत्ती भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने भी जताई थी, शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के लिए गए फैसलें पर सवाल उठाए थे ।
हालाकि,बाद में ,उमेश शर्मा, अपने बयान से बदल गए है ,उमेश शर्मा, का कहना है कि उन्हें बैठक में लिए गए फैसले पर असहमति जताई थी क्योंकि होली खेलना अलग बात है ।
लेकिन होलिका दहन करना अलग परंपरा है उनके घर में हाल ही दिनों में बड़े भाई का निधन हुआ था, लिहाजा जब तक होली का गुलाल नहीं डलता ।
कोई शुभ कार्य नहीं होते है इसी वजह से उन्होंने अपने विचार जाहिए किए थे लेकिन कलेक्टर और सांसद हुई बातचीत के बाद अब वे बैठक में लिए गए फैसले का विरोध नहीं करते है ।