बुजुर्गों को डंपर में भर शिप्रा में छोड़ने वाले इंदौर नगर निगम के कांड से पूरे देश में जबरदस्त हंगामा, आज कांग्रेस ने किया घेराव, आईजी दफ्तर में ज्ञापन दे बोले सिर्फ तीन बुजुर्गों का मालूम है बाकी कहां है किसी को नहीं पता ?
इंदौर:- में बुजुर्गों के साथ हुए मानवीय व्यवहार के बाद अब कॉन्ग्रेस मैदान में आ गई है । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अपने समर्थकों के साथ रेन बसेरा पहुंचे, यहां उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनको खाने पीने का सामान भी दिया । जिस तरीके से कल जानकारी लगी थी कि 10 से 12 बुजुर्ग से जिन्हें शिप्रा छोड़ने जाया गया था लेकिन रैन बसेरा में अभी मात्र 3 बुजुर्ग की हैं, ऐसे में संजय शुक्ला ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग कल से इन बुजुर्गों को खोज रहे हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी इनकी जानकारी देने को तैयार नहीं है, अब जब मुझे जानकारी लगी तब हम यहां पहुंचे हैं लेकिन यहां भी केवल तीन बुजुर्ग हैं बाकी के बुजुर्ग कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को पता नहीं है । इसी के चलते पीड़ित व्यक्तियों को लेकर आईजी दफ्तर पहुंचे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गुम हुए लोगों की रिपोर्ट लिखने की मांग की साथ ही इस दुर्व्यवहार के लिए नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग उठाई । वहीं इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख का कहना है कि इंदौर लगातार साफ सफाई में नंबर वन है लेकिन यदि इन बुजुर्गों को शहर के बाहर छोड़कर नम्बर वन का तमगा मिलता है तो ऐसा तमगा नहीं चाहिए,पहली प्राथमिकता बुजुर्गों की देखभाल चाहिए । वही इंदौर आईजी का कहना है कि कांग्रेस विधायक ने ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में जो बिंदु दिए गए हैं उनकी जांच की जाएगी । उनकी जानकारी के अनुसार बुजुर्गों का वीडियो वायरल हुआ था उन्हें शहर के अलग-अलग रैन बसेरों में रखा गया है ।