जयपुर
प्रतापनगर में वाइन शॉप के टूटे ताले : चोर ले उड़े 87 हजार नकद और दारू, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, घटना में दुकान के स्टाफ के सम्मिलित होने का भी है अंदेशा
जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक वाइन शॉप को निशाना बनाया जहां से ताले तोड़कर ₹87000 और शराब चोरी कर ली गई।
मामले की जानकारी के अनुसार ठेके की ओर से पीड़ित सेल्समैन विज्ञान नगर जगतपुरा निवासी सेवा राम ने बुधवार को प्रताप नगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया की प्रताप नगर के महल रोड में उनकी शराब दुकान है जहां किसी ने तारे तोड़कर ₹87000 व शराब की बोतलें चोरी कर ली, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में किसी स्टाफ का भी हाथ है या नहीं और क्या वास्तव में जो रकम चोरी जाना बताई गई है वह सच भी है या नहीं।