सिर्फ 15 मिनट में पूरा घर साफ कर गए कार से आए चोर, इंदौर के संपत हिल्स में हुई वारदात, किसी काम से बस चंद घंटों के लिए घर से निकलना पड़ा भारी, पूरे इंदौर ने चोरों का आतंक चरम पर
बाईट – नितिन मशीह डॉक्टर
महज 15 मिनिट में लाल रंग की कार से आए एक युवक ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाते हुए, अलमारियों में रखे लाखो के जेवरात और हजारो नगदी लेकर फरार हो गया, चोरी करने पंहुचा युवक जिस कार से आया था उसका नबर भी फर्जी निकला पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने पंहुचा चोर की आते जाते की फुटेज कैद हुई हे अब पुलिस फुटेजों के आधार पर चोरी करने वाले शातिर चोर की तलाश कर रही हे | पुलिस को यह भी जानकारी लगी हे की इस ही शातिर चोर ने दो जगह और चोरी करने का प्रयास किया था, कनाड़िया थाना क्षेत्र के बायपास से सटी कालोनी सम्पत हिल्स में रहने वाले दातो के डॉक्टर नितिन मशीह अपने परिवार के साथ रिस्तेदार के घर भोजन करने गए थे, उस बिच सुने मकान पर एक युवक लाल रंग की कार से पहुँचता हे और मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखे सोने के जेवर और हजारी की नगदी ले भाग उड़ता जब परिवॉर के लोग घर लोटे तो ताले टूटे मिले जिसके बाद पास के घर में लगे कैमरे में फुटेज देखे गए तो एक युवक कार से आता हुआ दिखा जिसने चोरी की घटना को महज 15 मिनिट में अंजाम देकर चला जाता हे | जिस कार से चोर पहुँचता हे उस कार का नबर भी फर्जी निकला हालांकि पुलिस चोरी करने वाले चोर की तलाश में लगी हे |