गरीब ऑटो चालक को भी नहीं छोड़ा चोरों ने : एमआईजी थाना क्षेत्र में उड़ा ले गए जिंदगी भर की कमाई, एक तो लॉकडाउन ऊपर से चोरी, दोनों तरफ से बर्बाद हो गया ऑटो चालक
इंदौर – दिन रात पिता जह ऑटो चालकर तो माँ भी रसोई का काम कर अपनी बेटी की शादी के लिए मेहनत कर जेवर को खरीदकर अपने घर में रखा था लेकिन कुछ ही घंटो में पुरे परिवार को एक सिकलीगर ठग चाबी बनाने के बहाने घर पंहुचा और घर वालो के सामने ही आखो में धूल झोंककर अलमारी में रखे लाखो के बेटी की शादी के जेवर लेकर भाग निकला परिवार वालो ने ठगौरे ठग की नास्ता देकर खातिरदारी भी की थी लेकिन क्या पता था उस भोले भाले परिवार को के उनके साथ कोई घटना घट ने वाली होगी फ़िलहाल में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हे
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की बेकरी गली में रहने वाले राजेश चौधरी के घर एक चाबी बनाने के बहाने सिकलीगर पंहुचा था पहले तो इस ठग ने पुरे परिवार को अपनी बातो को काम के लालच में ऐसा उलझाया की वह गेट की चाबी बनाते बनाते अलमारी तक पंहुचा गया और अलमारी की चाबी बनाने का बोलकर वह अलमारी के लाक के साथ दो घंटो तक परिवार वालो के सामने एक गेट खोलकर नाटक करता रहा और उसने दूसरे हाथ से अंदर का लाकर का लाक खोलकर लाकर में रखे जेवर अपने बेग में रख लिए और बड़े ही शातिर तरिके से वह पुरे परिवार की आँख में धूल झोंककर पुरे मॉल को समेत कर भाग निकला जो यह ठग चाबी के बहाने घर पंहुचा और एक माता पिता के सालो के अरमानो की मेहनत से अपनी बेटी की शादी के लिए बनाई गई जेवलरी पर हाथ साफ कर भाग निकला
बाईट नर्मदा चौधरी
Thieves did not leave even the poor auto driver