पुलिस को ठेंगा दिखा खुलेआम इंदौर में घूम रहे हैं चोर, अब शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में चोरी ,लाखों का माल लेकर चंपत हो गए चोर
इंदौर – एक इंजिनियर व्यक्ति के सुने घर को चोरो ने निशाना बनाते हुए घर के अंदर लगी एलईडी टीवी से लेकर अलमारी में रखे जेवर तो घर के अंदर खड़ी बाइक को ले भागे उस ही दिन चोरो ने कालोनी की दो से अधिक बाइको को भी चोरी किया चोरी की घटना के बाद से रहवासियों में आक्रोश बना हुआ हे वही कालोनी में केमरे भी नहीं हे की किसी प्रकार की कोई मदद चोरो को पकड़ने में उनके होलिये सामने आने से मिल सके पुलिस अब चोरी करने वाले अज्ञात चोरो की तलाश में जुटी हे
इंदौर के गाँधी नगर में रहने वाले हरिस पण्डे अपने पुस्तैनी घर नीमच गए हुए थे जब आज आस पस के लोगो ने घर के ताले टूटे देखे तो तुरंत घर के लोगो को सुचना दी गई थी घटना के बाद घर मालिक के इंदौर में रहने वाले परिजन भी मोके पर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी गई बतलाया जा रहा हे चोरो ने पहले तो घर की अलमारी में रखे जेवर तो कुछ नकदी को बटोरा तो घर के अंदर खड़ी बाइक को भी नहीं लेना जाना छोड़ा वो भी लेकर भाग निकले चोर एक ही घर में नहीं चोरी करने से रुको चोरो ने कालोनी में घरो के बहार खड़ी दो और बाइको को भी चोरी कर ले उड़े अब पुलिस केमरो में ही फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश में लगी हुई हे
बाईट परिजन