जिंदगी भर की जमा पूंजी ले उड़े चोर, पुलिस ने कुछ ही दिनों में किए चोर गिरफ्तार और करवाई पूरी रिकवरी, पीड़ित परिवार ने कृतज्ञ होकर इंदौर के बाणगंगा टीआई का माला पहना जताया धन्यवाद
इंदौर – इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुवे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से चोरी किया 12 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है वही पीड़ित परिवार ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुवे चोरी के मामले में खुलास करने वालो थाने के दोनों आरक्षकों का फूल माला पहनाकर कर सम्मान किया है वही अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है।
इंदौर पुलिस हमेशा से ही विवादों में घिरी रहती है और खासकर इंदौर के बाणगंगा थाना हमेशा सुर्खियों में बना रहता है पिछले दिनों भी पुलिस के आलाधिकारियों ने बाणगंगा टीआई कक फटकार भी लगाई थी लेकिन आज उसी पुलिस ने इस काम किया है कि पीड़ित परिवार ने उनकी प्रशंसा की बल्कि उनका फूल मालाओ से स्वागत भी किया।जी हां दरअसल पूरा मामला बाणगंगा थाना छेत्र का है जहाँ 27 सितंबर को छेत्र में रहने वाले शिव मठवरिया के यह दोपहर में चोरो ने इनके घर को निशाना बनाते हुवे 35 साल की जामा पूँजी जिसमे नगदी सहित लाखो की सोने चांदी की ज्वेलरी पर चोरो ने हाथ साफ किया था।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे जांच शुरू की जिसमे पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमे 4 लोग दिखे फुटेज बिल्कुल धुंधले थे जिसके चलते आरोपी को पहचान पाना मुश्किल था लेकिन थाने के दो आरक्षक भरत ओर नागेंद्र ने उन फुटेज को डेवलप किया और चारो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की ओर आरोपीयो से पुलिस ने चोरी किये गए सारे जेवरात ओर 25000 रुपय बरामद किए है वही अभी कुछ रुपय ओर है जिनकी बरामदगी करना है।आरोपीयो से लगातार पूछताछ की जब जाकर पूरा माल बरामद हुआ है आरोपियों में दो नाबालिक आरोपी है फिलहाल आरोपीयो से अन्य मामलों में भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
राजेन्द्र सोनी,टीआई
पुलिस के इस काम से खुश होकर फरियादी ने दोनों रक्षको का फूल मालाओं से सम्मान किया और पुलिस के काम की प्रशंसा भी की।