ये गलत है ! सड़क के बीचों बीच बने बड़े गड्ढे से हादसे और मौत का शिकार हुई इंदौर की सरिता के भाई पर ही उल्टा केस करने की फिराक में पुलिस, तर्क ये की उसका भाई बाइक ठीक नहीं चला रहा था जबकि उस गड्ढे में अब तक दर्जनों हादसे तो फिर निगम या आईडीए के अफसरों पर एफआईआर क्यों नहीं ?
इंदौर – इंदौर पिछले दिनों एक छात्रा की मौत सड़क हादसे में उस समय हो गई थी जब वह अपने भाई के साथ गाड़ी पर बैठकर जा रही थी और बिच में एक बड़ा गड्डा आ जाने से गाड़ी का पहिया गड्डे में जा पहुंचा और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से छात्रा निचे गिर गई थी और सर में गहरी चोटे आने से मौत हो गई थी।
अब पुलिस छात्रा के भाई पर ही मोटर विकल एक्ट में कार्यवाही करने की तैयारी में है जिसको लेकर अब आला अधिकारी मृतिका के भाई पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित कर अपनी जांच पूरी करने में लगे हैं।
भवरकुआं थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक सप्तहा पूर्व रात के समय अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही छात्रा सरिता की गाड़ी का संतुलन रोड पर गड्डे होने की वजह से बिगड़ा था और उसके निचे सड़क पर गिरने से गंभीर घायल हो गई थी जिसकी एक निजी अस्पताल में हादसे के कुछ देर बाद ही मौत हो चुकी थी जिसमे अब यह बात सामने आई है की इस सड़क पर गड्डो में निगम या आईडीए विभाग की गलती पुलिस नहीं मान रही है जबकि चालक को अपनी सूझ बुझ से गाड़ी चलाने की बात कहते हुए मृतिका के भाई पर ही केस दर्ज करने की तैयारी में पुलिस कर रही है।
संतोष दूधी थाना प्रभारी