प्रदेश के किसानों की हकीकत बयां करती देपालपुर की ये खबर – तीन दिन से लाइन में खड़े किसानों का जब नंबर आया तब प्रशासन ने ये कहकर मना कर दिया की आपको भेजा गया रजिस्ट्रेशन का मेसेज 48 घंटे पुराना हो गया है इसीलिए नहीं ख़रीद सकते
देपालपुर से जे पी नागर की रिपोर्ट
देपालपुर : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की आखिरी तारीख 31 मई है और अभी सैकड़ों किसानों की उपज तुलना बाकी है। किंतु किसान उस समय परेशान हो गए जो दो-तीन दिन से लाइनों में लगे थे लेकिन जब नंबर आया तो उनके गेहूं नहीं खरीदे गए। कारण बताया गया कि 48 घंटे से ज्यादा पुराने मैसेज वाले किसानों के बिल पोर्टल से जनरेट नहीं हो रहे। भोपाल स्तर से ही पुराने मैसेज वालों की खरीदी बंद कर दी तो हम क्या करें। जब इसकी जानकारी पूर्व विधायक मनोज पटेल को लगी तो उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख सचिव से बात कर इस समस्या का हल करवा कर किसानों का गेंहू तुलवाया.
ऐसे कई किसान हैं जिनके आधे गेहूं नहीं तुले तथा 48 घंटे से पुराने मैसेज बताकर तौल से मना कर दिया। आई पी सी बैंक महाप्रबन्धक एस के खरे ने कहा कि 48 घंटे से पुराने मैसेज और कई किसानों का आधा माल तुलने के बाद पोर्टल बिल बनाना बंद कर रहा है इसलिए हम सारे गेहूं नहीं खरीद पा रहे थे लेकिन अब व्यवस्था सुधर गयी है और सभी किसानों का माल खरीदा जाएगा।